गोपेश्वर, चमोली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार सुबह ठीक 8:15 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होनें भगवान बदरी विशाल के दशर्न कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम ने बदरीनाथ में आने वाले यात्रियों के संबध में भी जानकारी ली।
सीएम ने बदरीनाथ धाम के पुजारी राउलज से भी भेंटवार्ता की। इस दौरान राउल ने सीएम को भगवान बदरी विशाल के अंग वस्त्र व चंदन प्रसाद भेंट किया। इसके बाद सीएम हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।