उत्तराखण्ड

आशियाना में आराम कर रहे थे राष्ट्रपति, तभी परिसर में निकला सांप

देहरादून: पतंजलि योगपीठ में आयोजित ज्ञान कुंभ कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्‍तराखंड के दो दिवसीय दौरे थे। पतंजलि में कार्यक्रम के बाद राष्‍ट्रपति देहरादून स्थित आशियाने में आराम कर रहे थे, तभी कर्मचारियों को आशियाने के गार्डन में सांप दिखाई दिया। इससे हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद सांप को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को हरिद्वार के ज्ञान कुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्‍होंने ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में छात्रों को उपाधियां बांटी। कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रपति देहरादून के राजपुर रोड स्थित आशियाना पहुंचे। कर्मचारियों को रात करीब दो आशियाना के गार्डन में सांप दिखाई दिया, जिससे हड़कंप मच गया। इस संबंध में कंट्रोल रूम से वन विभाग को सूचना दी गई। आशियाना में तैनात वन कर्मियों की टीम ने सांप को बमुश्किल से काबू में किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांप बेहद जहरीला है। हालांकि, राष्ट्रपति के आने से पहले पूरे आशियाना को वन विभाग के साथ तमाम विभागों की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर पूरा साफ किया था।

Related posts

उम्मीदवारों के नामांकन जुलूस के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

News Admin

राज्य में अब तक 34 लाख 94 हजार मतदाता ले चुके मतदान की शपथ

Anup Dhoundiyal

सरकार गुड़ के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहीः त्रिवेंद्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment