उत्तराखण्ड

सड़क पर पलटा जुगाड़ वाहन, दबने से किशोर की मौत

हरिद्वार। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सड़क पर टेंपो (जुगाड वाहन) पलट गया। हादसे में वाहन को चला रहे किशोर की दबने से मौत हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार सुल्तानपुर चौक क्षेत्र के कुन्हारी गांव निवासी शमशेर टेंपो (जुगाड़ वाहन) चलाकर सामान की ढुलाई का कार्य करता है। सुबह उसने अपने सोलह वर्षिय पुत्र सुफियान को निकटवर्ती टिक्कमपुर गांव में कुछ सामान लेने भेजा था।

रास्ते में जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान सुफियान वाहन के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे वाहन के नीचे से निकाला। सूचना उसके परिजनों को दी।

परिजन उसे सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर लक्सर के कोतवाल अमरचंद शर्मा मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।

Related posts

गैरसैंण विस सत्र और कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

Anup Dhoundiyal

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment