national दिल्ली राजनीतिक

नेशनल हेराल्ड: SC से राहुल-सोनिया को झटका, आयकर दस्तावेज की दोबारा जांच को मंजूरी

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में आयकर विभाग को सोनिया, राहुल और ऑस्कर फर्नाडीज के 2011-12 के टैक्स दस्तावेज की दोबारा जांच की मंजूरी दे दी है। हालांकि कोर्ट ने मामले में अंतिम आदेश नहीं सुनाया है। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी।

बता दें कि सोनिया-राहुल ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने सितंबर में दोनों नेताओं के आयकर दस्तावेजों की दोबारा जांच पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले 10 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने भी 2011-12 के टैक्स आकलन के मामले को दोबारा खोले जाने के मसले में दोनों नेताओं को राहत देने से साफ इन्कार कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि टैक्स संबंधी पुराने मामलों की आयकर विभाग फिर से जांच कर सकता है।

बता दें कि हाई कोर्ट के इस फैसले को दोनों नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दोनों ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया से जुड़े टैक्स एसेसमेंट की दोबारा जांच के आयकर विभाग के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। गौरतलब है कि राहुल और सोनिया के खिलाफ आयकर जांच का मुद्दा भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था।

Related posts

राहुल 11 विपक्षी नेताओं संग कश्मीर जाने को विमान में हुए सवार सरकार ने कहा शांति बहाली में पहुंचेगी बाधा

News Admin

Election 2019: चुनाव से पहले कानपुर-आगरा और पटना को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा

News Admin

अमित शाह ने दिल्ली में आज बुलाई बैठक

News Admin

Leave a Comment