national राजनीतिक

तेलंगानाः कांग्रेस बोलीं- EVM से हुई छेड़छाड़, TRS का जवाब- हारने वाली पार्टी बोलती हैं ऐसा झूठ

तेलंगाना। तीन राज्यों में सत्ता की ओर अग्रसर कांग्रेस ने तेलंगाना में ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत दी है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत देकर ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है।

कांग्रेस का कहना है कि मतगणना में जो ट्रेंड सामने आ रहे हैं, वह जमीनी हकीकत से दूर हैं, जिससे संदेह पैदा होता है कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ हुई है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि तेलंगाना में चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले सभी विधानसभा सीटों पर 100 फीसदी VVPAT का मिलान करवाया जाए।

टीआरएस ने कहा- हारने वाली पार्टी बोलती हैं छेड़छाड़ का झूठ

रुझानों में तेलंगाना राष्ट्र समिति को भारी बहुमत मिल रहा है। साफ लग रहा है कि राज्य में टीआरएस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

टीआरएस की नेता के. कविता ने कहा कि हारने वाली पार्टी हमेशा कहते है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, यह बिल्कुल झूठ है। यहां तक कि कल चुनाव आयोग ने भी कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ करना संभव नहीं। लोगों ने टीआरएस को जिताया है, कांग्रेस जो कह रही है वह झूठ है।

Related posts

ऐसे निजी उच्च शिक्षण संस्थान जहां कृषि की पढ़ाई होती है उनका भी उपयोग किया जाय: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह

News Admin

तीन देशों की यात्रा से लौटे पीएम

News Admin

शाम को होगा नव‍ निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण,

News Admin

Leave a Comment