उत्तराखण्ड

केदारनाथ हाईवे में हुआ भूस्‍खलन, सात मजदूरों की मौत; कई के दबने की आशंका

रुद्रप्रयाग। जिले के रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान भूस्‍खलन हो गया। मलबे के नीचे दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबने की आशंका है। रेस्‍क्‍यू टीम उन्‍हें निकालने की कोशिश कर रही है।

हादसा शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे का है। बता दें कि जिले में ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रह है। इसी दौरान रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक पहाड़ी का हिस्‍सा टूट गया और मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबने की आशंका है, वहीं एक जेसीबी मशीन के नदी में गिरने की खबर भी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके से दो शवों को निकाला गया है

Related posts

61 जरूरतमंद महिलाओं को राशन की किट वितरित की

Anup Dhoundiyal

चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट

Anup Dhoundiyal

उत्‍तरकाशी में आया भूकंप, दो बार डोली धरती; लोग घरों से निकले बाहर

News Admin

Leave a Comment