उत्तराखण्ड

टिहरी से देहरादून आ रही बस पलटी, 14 लोग हुए घायल

टिहरी। गुरुवार सुबह चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास एक बस पाला होने के कारण बीच सड़क में पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है।

घटना करीब सुबह साढ़े नौ बजे की है। विश्‍वनाथ सेवा की एक बस (यूए07आर7105) टिहरी से देहरादून जा रही थी। इसी दौरान चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास बस सड़क में पाले के कारण पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार लोग अभी भी अस्‍पताल में भर्ती हैं। बस में कुल 40 लोग सवार थे। सवारियों के अनुसार चालक ओवर स्पीड में बस चला रहा था, जिस कारण हादसा हुआ। गनीमत रही कि बस ऐसी जगह में पलटी जहां सड़क के नीचे की ओर मकान थे। यदि दूसरी जगह बस पलटी तो बढ़ा हादसा हो सकता था।

Related posts

प्रेमचन्द अग्रवाल ने देहरादून में स्थित अग्रकल्पा आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया

News Admin

अजय देवगन को बनाया ब्रांड अंबेसडर

Anup Dhoundiyal

नमक व चीनी को सब्सिडाइज्ड रेट में उपलब्ध कराने के संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment