उत्तराखण्ड

आयकर के छापे: 72 लाख जब्त, पांच करोड़ का अघोषित स्टॉक पकड़ा

देहरादून। भाजपा नेता अनिल गोयल और उनके कारोबारी सहयोगी गर्ग परिवार के स्थलों पर आयकर छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गोयल परिवार के प्रतिष्ठानों व अनय स्थानों पर अघोषित रूप से रखे गए करीब 72 लाख रुपये जब्त कर लिए। इसके अलावा गोयल व गर्ग परिवार के 11 लॉकर सील किए गए।

गोयल परिवार के पास से तीन किलो आभूषण भी मिले हैं, जिन्हें अभी जब्त नहीं किया गया है। इसी तरह रुड़की स्थित एलएमडी एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेश गर्ग, शशि गर्ग आदि के अलग ठिकानों से 15 लाख रुपये मिले। यह राशि जब्त नहीं की गई।

आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रधान निदेशक अमरेंद्र कुमार के मुताबिक जिन लॉकरों को सील किया गया है, उनमें सात लॉकर गोयल परिवार व चार लॉकर गर्ग परिवार के हैं। इन लॉकरों को खोलने की कार्रवाई सोमवार से शुरू की जाएगी।

इतना जरूर पता चला है कि लॉकरों में भी आभूषण रखे गए हैं। प्रधान निदेशक ने जानकारी दी कि गोयल परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अघोषित स्टॉक भी पकड़ा गया है। जिसमें देहरादून के गांधी रोड स्थित क्वालिटी हार्डवेयर प्रतिष्ठान में पांच करोड़ रुपये का स्टॉक रिकॉर्ड से अधिक पाया गया। जबकि, अभी इसी भवन में स्थित गोदाम में रखे स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। देर रात तक जारी छापे की कार्रवाई चल रही थी। टीम ने अभ तक सैकड़ों की संख्या में आय-व्यय, जमीनों की खरीद-फरोख्त, पेनी स्टॉक, विभिन्न कंपनियों से संबंधित दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

Related posts

उत्तराखंड की बेटी गीतिका आनन्द ने किया नाम रोशन

Anup Dhoundiyal

टीएचडीसीआईएल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप, मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment