मुंबई l दिलीप कुमार और सायरा बानो की ग्रैंडनीस सायेशा सहगल इस साल मार्च में शादी कर सकती हैं l जानकारी के मुताबिक वो इस साल मार्च में तमिल फिल्मों के अभिनेता आर्या के साथ शादी करने वाली हैं l
ख़बरों के मुताबिक सायेशा इस्लामिक रीति रिवाज़ से नौ मार्च को हैदराबाद में निकाह करेंगी l ये समारोह रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के लिए होगा और बाद में रिसेप्शन दिया जाएगा l सायेशा और आर्या के मुलाकात पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म गजनीकांत की शूटिंग दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं l इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया l दोनों इन दिनों फिल्म कप्पन में काम कर रहे हैं l
सायेशा की माँ और अभिनेत्री रहीं शाहीन हमेशा शूटिंग में साथ रहती हैं और इस दौरान उन्हें दोनों के अफेयर के बारे में पता चला l सायेशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म अखिल से फिल्मों में कदम रखा और उसके अगले साल बॉलीवुड में भी एंट्री ली l वो अजय देवगन की फिल्म शिवाय की हीरोइन थीं l
सायेशा, तमिल फिल्म वनागमन के कारण भी चर्चा में रहीं। ए एल विजय डायरेक्टेड इस फिल्म में सायशा की जोड़ी जयम रवि के साथ बनी जबकि प्रकाश राज भी अहम् भूमिका में थे।
सायेशा ने कुछ समय पहले बातचीत में बताया था कि वो सलमान से करियर से जुड़ी सलाह लेती हैं। सायेशा के मुताबिक, वो कुछ साल पहले दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी में पहली बार सलमान से मिली थीं।बकौल सायेशा, ‘मैं उनसे (सलमान) कुछ साल पहले नाना के बर्थडे पर मिली थी और सच में उन्होंने उस वक्त ही कहा था कि मैं फिल्मों में आउंगी। मेरे ख्याल से उन्हें कला की परख है। सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं जैसे मैं उन्हें फोन कर सकती हूं और पूछ सकती हूं कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं। मैं उनसे सलाह ले सकती हूं। मेरे ख्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा करने में सक्षम हूं।’