मनोरंजन

मिलिए अनुष्का शर्मा की कार्बन कॉपी से, कौन है यह और क्या है पूरा मामला, जानिए इस खबर में

मुंबईl बॉलीवुड कलाकारों के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। फोटो के साथ मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। कई बार किसी एक्टर की ऐसी फोटो आ जाती है जिसका कम्पेरिजन उनके जैसे दिखने वाले से होने लगता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ।

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कार्बन कॉपी इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। गौरतलब है कि जूलिया माइकल नाम की महिला हुबहू अनुष्का शर्मा के समान दिखाई देती हैंl जिसके चलते लोग इस बात को लेकर असमंजस में है कि वह अनुष्का शर्मा ही है या उनकी कोई हमशक्लl इस महिला का नाम जूलिया माइकल है और यह अमेरिका में गाना गाती हैl इस सिंगर जूलिया माइकल की तस्वीरों को देखकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्रशंसक इतने भ्रम की स्थिति में है कि उन्होंने विराट कोहली को सोशल मीडिया पर यह भी पूछ लिया कि भाभी ने नाम बदल लिया क्या?

गौरतलब है कि जूलिया माइकल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी वेरीफाइड है, जो कि यह दर्शाता है कि वह वाकई कोई सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर हैंl वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के कुछ प्रशंसकों ने तो इन दोनों की तुलना कुछ इस प्रकार की है कि जैसे कुंभ में दो बहने बिछड़ गई थी और अब मिल गई हैं। हालांकि जूलिया माइकल के बाल डाई किए हुए हैं और वह ब्लॉन्ड कलर के हैंl लोगों ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जूलिया माइकल के इंस्टाग्राम के फोटो टैग करना शुरू कर दिया है और उन दोनों की तुलनात्मक बातें भी शुरू कर दी हैl

जूलिया माइकल एक अभिनेत्री हैं और हाल ही में उनका नया सिंगर एंजाइटी रिलीज हुआ है जो कि हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोम्स के साथ हैl

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में इटली में शादी कर ली थी। शादी करने के पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे जिसमें बहुत उतार-चढ़ाव भी आए। अनुष्का शर्मा अक्सर विराट कोहली के खास क्रिकेट मैचों में भी नजर आती हैं। अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद काम करना जारी रखा है। दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे जोड़े ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह और नए साल का जश्न भी मनाया था।

Related posts

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने खरीदी एक महंगी कार,

News Admin

Box Office: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय को 100 करोड़

News Admin

जॉन अब्राहम की फ़िल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज़ होगी

News Admin

Leave a Comment