national दिल्ली राजनीतिक

Pulwama Terror Attack: राहुल ने PM की शूटिंग पर उठाए सवाल, BJP बोली- हो सकता आपको हमले की जानकारी पहले से थी

नई दिल्ली। Pulwama Terror Attack, पुलवामा आतंकी हमले के करीब एक हफ्ते बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस लगातार दो दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही है। 14 फरवरी को आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री के शेट्यूल का लेखाजोखा निकालकर कांग्रेस ने पीएम मोदी का घेराव किया है।

और प्राइम टाइम मिनिस्टर फिल्म शूटिंग करते रहे: राहुल

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।’ राहुल ने ट्वीट भी कुछ फोटो भी शेयर की हैं।

उधर, लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेसने पीएम का घेराव किया। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘पुलवामा में आतंकी हमला शाम तीन बजकर दस मिनट (14 फरवरी) पर हुआ था। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच बजकर दस मिनट पर मोबाइल फोन के जरिए उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित किया । पीएम मोदी ने अपने संबोधित में आतंकी हमले के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी नहीं रखा।’

 

 मनीष ने PM से पूछे दो सवाल
इसके साथ ही मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी ने दो सवाल भी पूछे। तिवारी ने कहा, ‘हमारे दो सवाल हैं कि पीएम मोदी तीन बजकर दस मिनट से पांच बजकर दस मिनट के बीच क्या कर रहे थे ? पहला क्या उन्होंने हमले की जानकारी के बावजूद अपने कार्यक्रमों को जारी रखा। दूसरा क्या उनको (प्रधानमंत्री के) दफ्तर ने इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।
  भाजपा का राहुल को जवाब
कांग्रेस के इस आरोपों का भाजपा ने जवाब दिया है। भाजपा का कहना है कि जो फोटो कांग्रेस ने शेयर की हैं, वो 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पहले की हैं। राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘राहुल जी, भारत आपकी फर्जी खबरों से थक गया है। देश को गुमराह करने के लिए उस सुबह (14 फरवरी की सुबह) की तस्वीरें साझा करना बंद करें। हो सकता है कि आपको हमले की सूचना पहले से थी, लेकिन भारत के लोगों को शाम को पता चला। अगली बार एक बेहतर स्टंट अपनाएं, जिसमें सैनिकों का बलिदान शामिल न हों।’
मायावती ने भी ट्वीटकर साधा निशाना 
इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी इसको लेकर केंद्र को निशाने पर लिया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘अति-घृणित, घातक व चिन्तित करने वाले पुलवामा आतंकी घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सेना को फ्री हैण्ड देने व खून खोलने आदि की जुमलेबाजी करके अपनी जिम्मेदारी से भागना कतई उचित नहीं। 50 जवानों की शहादत के बावजूद केंद्र के ढुलमुल रवैये पर भाजपा को जवाब देना होगा।’

Related posts

केंद्र को 370 हटाने पर SC का नोटिस, अक्टूबर में करेगी सुनवाई

News Admin

पंजीकरण मामले में एसएलपी करेंगे दाखिल: त्रिवेंद्र रावत

News Admin

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों नें मार गिराए दो आतंकवादी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment