नई दिल्ली। Pulwama Terror Attack के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से के बीच खबरें आ रही हैं कि भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2) कर पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया है। जानकारी अनुसार भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 ने पीओके में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। वायु सेना के इस कदम की देश में जमकर सराहना हो रही है।
एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसकी प्रशंसा की है। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘पुलवामा अटैक के बाद 2-3 दिनों के भीतर इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा था। मैं इसका स्वागत करता हूं। हम सरकार के साथ खड़े हैं। भले ही विदेशी प्रतिपक्ष ने इसे गैर-सैन्य कार्रवाई कहा, लेकिन यह एक ऐसा कदम है जिसकी मैं उम्मीद कर रहा था। मुझे लग रहा था कि सरकार को इसमें समय लगेगा। मुझे उम्मीद है कि सरकार अब मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’
इसे लेकर अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सेना की तारीफ की है। सिद्धू ने ट्वीट किया-
लोहा लोहे को काटता है,
आग आग को काटती है,
सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है,
आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|
भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC
जय हिन्द,जय हिन्द की सेना
सही और गलत के युद्ध में,आप तटस्थ होने का जोखिम नहीं उठा सकते, आतंकी संगठनों के खिलाफ जंग जारी है। ब्रावो भारतीय वायु सेना @IAF_MCC
जय हिन्द
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट किया एयर स्ट्राइक पर लता मंगेशकर का ट्वीट- जय हिंद, जय हिंद की सेना
ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ‘देश की सुरक्षा के लिए IAF की कार्रवाई को सलाम।’
क्रिकेट की पिच पर अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायु सेना बहुट हार्ड बहुट हार्ड।’
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा है कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले भारतीय वायुसेना पर गर्व है। उन्होंने आगे लिखा, अंदर घुस के मारो। अब और चुप नहीं रहना। #IndiaStrikesBack
डॉ. कुमार विश्वास ने सेना के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया-
‘निसिचर हीन करउं महि भुज उठाइ प्रण कीन्ह !’
भारतमाता की जययुत सुप्रभात
यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान और इमरान खान को आड़े हाथों लेते ट्वीट किया- GM @ImranKhanPTI अब या तो आप दिमाग ठिकाने लगा लें, या फिर ठिकाना बदल लें! क्योंकि @IAF_MCC aur @adgpi का कोई ठिकाना नहीं, हम पर विश्वास न हो तो घर के बुजुर्गों से पता कर लेना। इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी जरूर पहुंचाए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘बालाकोट LOC से काफी दूर है, यह एक बड़ी कार्रवाई है और अगर IAF ने इसे बिना किसी नुकसान के अंजाम दिया है , तो यह एक बेहद सफल मिशन है।
बालाकोट में भारतीय वायु सेना के हमलों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान की खलबली देखकर ऐसा लगता है कि कुछ बड़ा हुआ है। जब पाकिस्तान चीन और सऊदी से मिली भीख गिनने में व्यस्त था, उस समय भारतीय वायुसेना PoK से आगे गई और पाकिस्तान की राजधानी के करीब पहुंच गई ।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा वाह, अगर यह सच है तो यह किसी भी तरह से छोटी स्ट्राइक नहीं है, लेकिन हमें आधिकारिक पुष्टि की प्रतिक्षा करनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया ‘और वे सुरक्षित लौट आए … जो अपने आप में एक उपलब्धि है। हमारी रक्षा करने वालों की निरंतर सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैं भारतीय वायु सेना के उन पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ट्वीट किया, ‘LOC पर इस शानदार कार्रवाई के लिए हमारी बहादुर वायु सेना को बधाई।’
कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।’
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, ‘ ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, वायुसेना ने आज सुबह loc के पार आतंकी शिविरों में हवाई हमला किया और पूरी तरह से इसे नष्ट कर दिया। एक एक क़तरा ख़ून का हिसाब होगा! ये तो एक शुरुआत है .. ये देश नहीं झुकने दूंगा…।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायु सेना के जांबाज सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।’
‘क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘मैं भारतीय वायु सेना और वास्तव में हमारे सभी सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं। बधाई हो!’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘IAF का मतलब भारत के अमेजिंग फाइटर्स भी है। जय हिन्द’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान।काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड भाजपा की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।’
‘पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, जय हिंद, आइएएफ।