national राजनीतिक

CPI(M) नेता बोले- लोकसभा चुनाव टालने के लिए पीएम मोदी ने कराया पाक पर हमला

तिरुवनंतपुरम। केरल में सीपीआइ (एम) के वरिष्ठ नेता कोडियेरी बालकृष्‍णन ने विवादित बयान दिया है। बालकृष्‍णन ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारत की तरफ से किया गया हवाई हमला लोकसभा चुनाव को टालने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि युद्ध के हालात में आपातकाल लगाकर चुनाव को टालने के लिए यह भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) की चाल है।

सीपीआइ (एम) के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्‍णन ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर हमला करना चुनाव से पहले युद्ध भड़काने की भाजपा की चाल हो सकती है। जिससे लोकसभा चुनाव को टाला जा सके। बालकृष्‍णन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा को चुनाव में हारने का डर है। बालकृष्‍णन ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी भावना को बढ़ाकर सांप्रदायिक माहौल बनाना चाह रही है।

पहले भी विवादित दे चुके हैं कोडियेरी बालकृष्‍णन
इससे पहले मई 2017 में कोडियेरी बालकृष्‍णन ने सेना पर आरोप लगाते हुए विवादास्‍पद बयान दिया था। उनका कहना था कि सेना को यदि पूरी ताकत दे दी जाती है तो वे कुछ भी कर सकते हैं। सेना किसी भी महिला का रेप कर सकती है, किसी को गोली मार सकती है लेकिन लोग उनसे सवाल नहीं कर सकते हैं।

Related posts

कांग्रेस ने तेज किया प्रचार अभियान                                

Anup Dhoundiyal

देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

News Admin

संत रविदास मंदिर तोड़े जाने का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment