उत्तराखण्ड राजनीतिक

टिहरी के सियासी फार्मूले पर खरी उतरीं महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह

टिहरी। लोकसभा की टिहरी गढ़वाल सीट पर राज परिवार से ताल्लुक रखने वाली माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भाजपा ने तीसरी बार विश्वास जताया है। सिटिंग-गेटिंग फामरूले के अलावा टिहरी राजघराने की विरासत, क्षेत्र में लगातार सक्रियता व उपलब्धता, गोर्खाली वोटरों के बीच अच्छी पैंठ ने उनके टिकट में अहम भूमिका निभाई तो महिला प्रत्याशी होने का फायदा भी मिला।

टिहरी सीट की सियासी पृष्ठभूमि को देखें तो इस पर अधिकांशत: टिहरी राज परिवार का ही दबदबा रहा है। इस मर्तबा भी भाजपा ने टिहरी राज परिवार की महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह को ही मैदान में उतारा है। नेपाल के राज परिवार की बेटी माला राज्यलक्ष्मी शाह का विवाह 1973 में मनुजेंद्र शाह के साथ हुआ। मनुजेंद्र शाह टिहरी रियासत के अंतरिम शासक रहे मानवेंद्र शाह के पुत्र हैं। महारानी के सियासी सफर पर नजर दौड़ाएं तो राजनीति में उनका पदार्पण वर्ष 2012 में हुआ। तब टिहरी सीट के उप चुनाव में भाजपा ने महारानी राज्यलक्ष्मी शाह को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को हराया। सिटिंग-गेटिंग फामरूले के तहत 2014 में भी भाजपा ने उनपर भरोसा जताया और उन्होंने जीत दर्ज की।

अब इस सीट पर भाजपा ने राज्यलक्ष्मी शाह को ही मैदान में उतारा है। उनके टिकट के पीछे सिटिंग-गेटिंग के फामरूला तो अहम रहा ही है, उत्तराखंड से एक महिला के भी लोस में प्रतिनिधित्व कायम रखने को भी कारण माना जा रहा है। टिहरी सीट पर राज परिवार को सम्मान की दृष्टि से देखने वाले समर्थकों में दबदबा होने के अलावा गोर्खाली मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ ने भी टिकट की राह आसान की। पूर्व में कांग्रेस की नेपाली मूल के वोटरों के बीच अच्छी पैंठ थीं, मगर राज्यलक्ष्मी शाह के सियासत में आने से भाजपा ने इसमें जबर्दस्त सेंधमारी की है। राजनीति के जानकारों की मानें तो सांसद बनने के बाद वह क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहीं।

महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह

  • पति का नाम: मनुजेंद्र शाह
  • पिता का नाम: सेवानिवृत्त जनरल अजरुन एसजेबी राणा
  • माता का नाम: रानी बिंदु देवी राणा
  • जन्म: 23 अगस्त 1950
  • जन्म स्थान: काठमांडू, नेपाल
  • विवाह: सात फरवरी 1973
  • शैक्षिक योग्यता: इंटरमीडिएट
  • सियासी सफर
  • 2012 में टिहरी सीट के उपचुनाव में जीत
  • 2014 में फिर से टिहरी सीट से सांसद चुनी गईं।

ये मेरा नामांकन नहीं, बल्कि मोदी जी और टिहरी की जनता का नामांकन है

माला राज्यलक्ष्मी शाह (भाजपा प्रत्याशी, टिहरी संसदीय सीट) का कहना है कि मेरी स्वच्छ छवि और मेरी सक्रियता के कारण पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताया है। यह पूरे उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान है। ये मेरा नामांकन नहीं बल्कि मोदी जी और टिहरी की जनता का नामांकन है।

Related posts

बूढ़ाकेदार में राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के सीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर, एक और मरीज की मौत

News Admin

राजभवन में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन, कलाकारों ने दी गांधी जी के प्रिय भजन की प्रस्तुति  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment