national दिल्ली राजनीतिक

Article 370 & 35A: रक्षामंत्री सीतारमण ने बताया क्यों जरूरी है इन धारा की समीक्षा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 और 35ए (Article 370 & 35A) को लेकर पिछले कुछ समय से केंद्र की राजनीति में काफी उधल-पुथल चल रही है। भाजपा एक तरफ जम्मू-कश्मीर से दोनों धाराओं को समाप्त करने की पक्षधर है, वहीं जम्मू कश्मीर की स्थानीय राजनीतिक पार्टियों समेत लगभग पूरा विपक्ष इन धाराओं को न हटाने के लिए बार-बार प्रतिबद्धता जाहिर कर चुका है।

ऐसे में अब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 और 35ए को हटाने की वजहें गिनाई हैं। उन्होंने ये बयान बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है।

रक्षामंत्री ने कहा है, ‘जम्मू-कश्मीर के लोग जानतें हैं कि उन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है। पता नहीं ये कैसे काम कर रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में केवल तीन-चार परिवार ही समृद्ध हैं। केंद्र की सभी सरकारें यहां के लोगों के लिए विशेष फंड जारी करती है, लेकिन स्थानीय लोगों को कभी वो फंड प्राप्त करते नहीं देखा गया। क्या ये सब धारा 370 और 35ए की समीक्षा के लिए पर्याप्त कारण नहीं हैं।’

Related posts

अफसर से बोले विधायक, घसीटकर ले जाऊंगा; प्रभारी मंत्री से भी उलझे

News Admin

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन एवं नदी विकास व गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की

News Admin

प्रधानमंत्री की जनसभा में विरोध प्रकट करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment