crime उत्तराखण्ड

एक और किटी गैंग करोड़ों रुपये डकार कर फरार, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। किटी गैंग के काले कारनामे अब हर रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया, जहां किटी संचालिका और उसके पति समेत नौ लोगों ने सैकड़ों महिलाओं के करोड़ों रुपये डकार लिए हैं। पीड़ितों के अनुसार पूरा गैंग एक महीने से फरार है। मामले में पटेलनगर कोतवाली में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता कंवलजीत कौर निवासी देहराखास ने पुलिस को बताया कि गुंजन मुघलू व उसका पति संदीप मुघलू उनके पड़ोस में रहते हैं। दोनों कई महीने से किटी चला रहे हैं, जिसमें तमाम लोगों ने पैसे लगा रखे हैं। किटी की किश्त जमा कराने में दोनों के साथ गुंजन के पिता अशोक कुमार, भाई गौरव, भांजी सृष्टि शर्मा, बहन पूनम सहगल, भाई पारस सहगल, जिया, आकाश बांगा ये सब लगे रहते हैं। यह दंपती पिछले एक माह से रकम लेकर फरार है। कंवलजीत ने बताया कि शनिवार को जब वह गुंजन के घर पर रकम लेने के लिए अन्य लोगों के साथ गईं तो वहां मिले आकाश बांगा ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी का 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम फाइनल

News Admin

सरकारी नौकरियों में व्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने किया धरना-प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

टिहरी जलाशय को पर्यटन विकास एवं साहसिक जल क्रीडा स्थल के रूप में विकसित करने पर हुआ मंथन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment