national राजनीतिक

‘पचास करोड़ दो, 72 घंटे में मरवा दूंगा मोदी को’ कहने वाले तेजबहादुर के बचाव में उतरी सपा

वाराणसी। बीएसएफ से बर्खास्त किए जाने के चलते तकनीकी कारणों से मोदी के सामने सपा प्रत्याशी बनने से रह गए तेजबहादुर यादव के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में बर्खास्त फौजी अपने साथियों के साथ शराब पीते नजर आ रहा है। दूसरे वायरल वीडियो में तेजबहादुर व उसके साथी 50 करोड़ रुपये मिलने पर 72 घंटे के अंदर पीएम मोदी को मारने की बात कह रहे हैं।

वीडियो के वायरल होते ही सपा बचाव में उतर आई तो दूसरी तरफ बर्खास्त फौजी तेजबहादुर ने शराब पीने की बात तो स्वीकार की, लेकिन पचास करोड़ में मोदी को जान से मारने के मामले को साजिश करार दिया। पहले तो कहा कि ये दो साल पुराना वीडियो है जो उसके ही दगाबाज मित्रों ने चुपके से शूट किया था फिर दावा किया कि ये भाजपा की आइटी सेल की करतूत है। वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। वह इसकी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही जांच कराएगा कि ऐसा किसने किया है।

वहीं सपा ने कहा कि निजी पलों से जुड़ा दो साल पुराने वीडियो को प्रचारित करना विरोधियों की हताशा दर्शा रहा है। चुनाव का दौर है, अभी विरोधियों की ओर से और भी वीडियो वायरल किए जा सकते हैं। सपा गठबंधन की ओर से तेजबहादुर ने वाराणसी से नामांकन किया था। तेज बहादुर को बर्खास्तगी क्लॉज को लेकर नोटिस दी गई और बाद में पर्चा खारिज हो गया था। इसके बाद से वह सपा प्रत्याशी शालिनी यादव का प्रचार कर रहे हैं।

साथी संग जाम लड़ा रहे थे

एक वीडियो क्लिप में तेजबहादुर दिल्ली पुलिस के सिपाही पंकज व कुछ अन्य के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं।

‘हदुस्तान में कोई नहीं देगा, पाकिस्तान में दे देगा’

दूसरे वायरल वीडियो क्लिप में पंकज और उसके साथी फौजी से पूछ रहे कि तुम्हे पचास करोड़ मिलेंगे तो क्या मोदी को मरवा दोगे। बर्खास्त फौजी की तरफ से जवाब मिलता है कि पचास करोड़ मिलेगा तो 72 घंटे में मोदी को मरवा देगा। उसके साथी कहते हैं कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। सवा सौ करोड़ लोगों के प्रधानसेवक हैं। भारत में तो कोई देगा नहीं पचास करोड़, पाकिस्तान में मिल जाएगा। एक साथी इसी दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी संपर्क करने की बात कहता है।

Related posts

तेल की कीमत महज एक रुपया कम करने से ही सरकार को होगा करोड़ों का घाटा!

News Admin

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी, जानें पूरा मामला

News Admin

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

News Admin

Leave a Comment