उत्तराखण्ड राजनीतिक

बनारस में पीएम के खिलाफ ताल ठोंकने वाले तेज बहादुर पर केस दर्ज कराने पहुंचे विधायक

रुद्रपुर: पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की 52 करोड़ की सुपारी देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। विधायक राजकुमार ठुकराल समर्थकों के साथ सीओ के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

बुधवार को भाजपा नेता द्वारा आवास विकास चौकी थाना ट्रांजिट कैंप में बनारस से पर्चा दाखिल करने वाले व निलंबित जवान तेज बहादुर यादव का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर को जांच तलब कर दिया था। गुरुवार दोपहर विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ कार्यकर्ता सीओ हिमांशु शाह के कार्यालय पहुंच गए। कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई जरुरी है। उसका आचरण पूरी तरह से गैर संवैधानिक है और राष्ट्रद्रोह के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान राजीव जग्गा, राधेश शर्मा, दीपक मिश्रा, अंकुर शर्मा, दीवान ङ्क्षसह, योगेश पंडित आदि मौजूद थे।

नहीं सामने आया है कोई साक्ष्‍य
प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम ने बताया कि शिकायत के साथ सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की सीडी सहित अन्य कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। साक्ष्य सामने आने के बाद उसकी प्रमाणिकता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जानिए डीएम को क्‍यों कराना पड़ा अपनी गाड़ी का चालान

News Admin

मंत्री गणेश जोशी ने सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का लिया आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

प्रेस क्लब की स्मारिका ‘गंगा अमृत’ का विमोचन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment