उत्तराखण्ड

चमोली और उत्‍तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

चमोली। चीन सीमा से जुड़े उत्तरकाशी और चमोली जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र चमोली में बताया जा रहा है। आधी रात को घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन के अनुसार फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

शुक्रवार को रात करीब एक बजे उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, गंगोत्री और हर्षिल के साथ ही चमोली के कई इलाकों में धरती डोल उठी। दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि झटका कुछ ही क्षेत्रों में महसूस किया गया। बीते 35 दिन में यह तीसरा मौका है जब उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले इसी माह चार मई और बीती 13 अप्रैल को भी धरती डोली थी।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील रहा है। 20 अक्टूबर 1991 को आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे।  इसी वर्ष उत्तरकाशी में 31 जनवरी को भी दो बार भूकंप आया था। हालांकि रिक्टर पैमाने पर यह सभी चार से कम थे।

Related posts

राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे कर्नल कोठियाल, पढ़िए वह क्‍या बोले

News Admin

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने जखोली में किया अपने कार्यालय का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

एसीएस राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment