मनोरंजन

Lok Sabha polls 2019 Result: अनुपम खेर ने लिखा ‘आएगा तो…’, वहीं प्रीति जिंटा जागेंगे पूरी रात

नई दिल्ली। Loksabha Polls लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिस दिन का इंतजार था वह दिन आज आ गया है और नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। राजनेताओं के साथ इस बार मैदान में कई फिल्मी सितारे भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से कई सितारे पहली बार चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में जब परिणाम आना शुरू हो गए हैं तो बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला रहा है।

बॉलीवुड सेलेब्स में भी लोकसभा 2019 चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता है। इस चुनावी माहौल को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, “आएगा तो…. :)”

वहीं, एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने लिखा, “आज की रात खास होने वाली है क्योंकि मैं आज पूरी रात चुनाव नतीजे देखने के लिए जागने वाली हूं”

टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “चुनाव नतीजे आ गए हैं… भारत ने अगले 5 साल के लिए अपना नेता चुन लिया है.. और बहुत से भारतीय अलग-अलग माध्यमों पर उसे उभरते हुए देख रहे हैं.”

Related posts

सुपरस्टार रजनीकांत को भाया गढ़वाली भोजन, कुक को दिया इनाम

News Admin

मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद किया ब्रेकअप

News Admin

फिल्म लव का एंड में रूढ़िवादी सोच पर प्रहार करेंगी दून की माला

News Admin

Leave a Comment