मनोरंजन

इस बीमारी से जूझ रही हैं Kajol की मां Tanuja Mukherjee, जल्द कराना होगा ऑपरेशन

नई दिल्ली। बॉलीवुड की गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा तनुजा मुखर्जी (Tanuja Mukherjee) इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को तनूजा की बेटी काजोल (Kajol) को भी लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट भी किया गया था। काजोल की तस्वीर सामने आने के बाद से तनूजा की बीमारी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, तनूजा को क्या दिक्कत थी है इस बारे में बुधवार तक कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन अब इस बारे में पता चल गया है कि तनूजा की किस बीमारी से जूझ रही हैं।

दरअसल, तनूजा को डाइवर्टीक्युलिटिस (Diverticulitis) नामक बीमारी हो गई है। ये एक तरह से पांचन तंत्र से जुड़ी बीमारी होती है। इस बीमारी में पाचन तंत्र यानी डाइजेस्टिव सिस्टम में इन्फेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पेट दर्द की काफी शिकायत रहती है और बुखार आता है। तनूजा फिलहाल इसी बीमारी से जूझ रही हैं और उन्हें इसका जल्द ऑपरेशन कराना होगा।

आपको बता दें कि कालोज के ससुर यानी अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का 27 मई को कार्डिएक अरेस्ट के कारण मुंबई में निधन हो गया।  वीरू देवगन के निधन के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक है। ऐसे में अब तनूजा की तबीयत बिगड़ जाना देवगन परिवार के लिए चिंता की बात है। काजोल के चेहरे पर ये चिंता साफ देखी जा सकती है। लीलावती अस्पताल के बाहर से काजोल की जो तस्वीरें सामने आई थीं उनमें वो काफी पेरशान दिख रही थीं।

 

Related posts

Huma Qureshi लेकर आर रही हैं थ्रिलर का नया रोमांच, नेटफ्लिक्‍स पर जून में रिलीज होगी वेब सीरीज

News Admin

Amitabh Bachchan के साथ कॉमेडी करेंगे Ayushmann Khurrana, फ़िल्म का टाइटल है ज़बर्दस्त!

News Admin

Avengers End Game Box Office: कमाई के सारे रिकॉर्ड चकनाचूर, बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड फ़िल्म

News Admin

Leave a Comment