पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक ल्वाली झील के लिए छः करोड़
स्वीकृति
पौड़ी। गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर पौड़ी में पहली बार कैबिनेट बैठक आयोजित की गई।गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्ण जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी मुख्यालय में पहली बार त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक की गई,कैबिनेट बैठक में मंत्री अरविंद पांडे को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद रहे।
त्रिवेंद्र सरकार की बैठक में पौड़ी वासियों के लिए 692 लाख 77 हजार ल्वाली झील के लिये स्वीकृत 2 करोड़ निर्गत,मंडी परिषद में रिवोल्विंग फण्ड स्वीकृत,किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा,व देवार सितोनसयूँ पट्टी के गढ़गॉव में NCC अकादमी के लिए 3.667 हेक्टेअर भूमि चिंहित की गई है।
आपको बतादे इस कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. जानकारी मिली है कि इस बैठक मेंं तकरीबन एक दर्जन विषयों पर चर्चा की गई। इनमें पलायन खासकर पौड़ी जिले से हो रहे पलायन, कमिश्नरी को और अधिक प्रभावी बनाने, पौड़ी जिले की पेयजल समस्या के साथ ही यहां के विकास के लिए नई योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी जो को कल रविवार को मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताएंगे।