जल सरंक्षण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
पौड़ी गढ़वाल-सतपुली की ग्राम बंदुण में विगत 3 दिनों से रण सातों पर लोग पानी के लिए धरना दे रहे हैं। लोगों की मांग हैं की यहाँ के पानी के श्रोतों का संरक्षण किया जाए। इस बारे ग्रामीणों ने सरकार को भी सूचित किया था लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीण धरना देने पर मजबूर हैं।
आपको बता दें विगत दिन में पौड़ी में जो कैबिनेट बैठक हुई थी। उसमें जल संवर्धन पर बड़ी नीति बनाई गई थी। यहां पर इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र भी है। इसी स्रोत से इन सभी जगहों पर जलापूर्ति की जाती है। लेकिन इस समय ग्राम गिलानी से सड़क बन रही है। जो सड़क की इस जल स्रोत पर आ रही है। जल स्रोत पर कठोर पत्थर है चट्टान होने की वजह से वहां पर ब्लास्टिंग की जाएगी और इस ब्लास्टिंग से पानी का स्रोत समाप्त हो सकता है और तब इतनी लोगों को पानी के लिए मजबूरन पानी की वजह से मजबूरन पलायन करना पड़ सकता है।
राज्य सरकार को जिला प्रशासन तहसील प्रशासन आदि सभी जगहों पर ग्राम सभा के लोगों द्वारा कार्यवाही की गई है। लेकिन प्रशासन द्वारा इन लोगों को कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। स्थानीय विधायक उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री माननीय सतपाल जी महाराज को इन लोगों द्वारा 3 जून को अवगत कराया गया था। लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, आज यहां पर जब मीडिया पहुंची तो मीडिया के सामने लोगों ने सरकार एवं प्रशासन मंत्री सबके लिए मुर्दाबाद के नारे लगाए उन्होंने कहा कि एक और सरकार द्वारा कम जनसंख्या वाले गांवों को बड़ी सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन दूसरी ओर इतने बड़े गांव को हमारे खुद के जल स्रोत से वंचित किया जा रहा है।