उत्तराखण्ड

सेंट फ्रांसिस के पास टूटी रेलिंग मौत को दी दावत

एनएच मार्ग पर टूटी रेलिंग दे रही मौत को दावत

टनकपुर एक माह पूर्व वाहन दुर्घटना में टनकपुर-चंपावत राजमार्ग से लगे सेंट फ्र

टनकपुर : एक माह पूर्व वाहन दुर्घटना में टनकपुर-चंपावत राजमार्ग से लगे सेंट फ्रांसिस के पास टूटी रेलिंग मौत को दावत दे रही है। इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। एक माह पूर्व सेंट फ्रांसिस गेट के पास दो वाहनों में टक्कर लगने के कारण एनएच मार्ग में लगी आधा दर्जन रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। जहां शक्तिमान वाहन रेलिंग को तोड़ता हुआ दूसरी ओर चला गया था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया था। घटना के बाद अभी तक इस रेलिंग को एनएच द्वारा सही नही कराया गया है। करीब आधा दर्जन रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलिंगों के कोने निकलने के कारण दुघर्टना की आंशका बनी हुई है। बता दे कि पिछले वर्ष इसी मार्ग पर शक्तिमान वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई थी। इसके अलावा टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई है। क्षेत्र के लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार प्रशासन व एनएच अधिकारियों को क्षतिग्रस्त रेलिंग ठीक किए जाने के मांग उठाई जा रही है।

Related posts

राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने को सभी आई.ए.एस. अधिकारी पूरी प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता से कार्य करेंः सीएम

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा पर साधा निशाना

Anup Dhoundiyal

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment