भगवान सिंह
पौड़ीः प्रदेश में दर्दनाक हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है… हादसे में तेज रफ्तार ऑल्टो कार 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है,…घायल युवतियों में से एक दिल्ली और दूसरी गुड़गांव की रहने वाली है, जबकि एक्सीडेंट में मारे गए दोनो युवक रोहतक हरियाणा के रहने वाले थे, जानकारी के मुताबिक सभी पांचों साथी दिल्ली से लैन्सडाउन घूमने आए थे जो लैन्सडाउन के बाद पौड़ी घूमने जा रहे थे…वहीं मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने भी घायलों का रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुँचाया…. घायलों का इलाज बेस अस्पताल कोटद्वार में चल रहा है….