फिल्म निर्देशक व गीतकार गणेश वीरान ने राज्य में फिल्म बोर्ड का गठन न किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द उत्तराखंड में भी फिल्म बोर्ड के गठन की मांग सरकार से की है।
पौड़ी, फिल्म निर्देशक व गीतकार गणेश वीरान ने राज्य में फिल्म बोर्ड का गठन न किए जाने पर नाराजगी जताई है। कहा फिल्म बोर्ड का गठन न होने से इसका लाभ यहां के फिल्म निर्देशक व संगीतकारों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जल्द ही अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी फिल्म बोर्ड के गठन की मांग सरकार से की है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य में फिल्म बोर्ड का गठन तो किया, लेकिन इसका लाभ फिल्म इंडस्ट्रीज को नहीं मिला। कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद यहां के फिल्म निर्देशकों को उम्मीद थी कि अब उनके दिन बहुरेंगे और राज्य में फिल्म बोर्ड का गठन होगा। इसके बावजूद अभी तक उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है।
वीरान ने कहा कि उत्तराखंड में काफी संख्या में अच्छे कलाकार हैं। फिल्मांकन की भी काफी संभावनाएं हैं, लेकिन निर्देशकों को ठीक ढंग से थिएटर तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। फिल्म निर्देशक ने कहा कि फिल्म बोर्ड का गठन न होने से यहां के निर्देशकों को सब्सिडी भी नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने फिल्म नीति तो बना रखी है, लेकिन फिल्म बोर्ड का गठन न किया जाना समझ से परे है। उन्होने राज्य के फिल्म निर्देशकों, संगीतकारों की जन भावनाओं को देखते हुए राज्य में जल्द फिल्म बोर्ड के गठन की मांग सरकार से की है। कहा कि इससे यहां के फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्य करने वाले लोगों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।