नई टिहरीः पहाड़ में गत दिवस ही कई हासदे हुएए जिसमें अलग अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई थी। आज सुबह भी एक बार फिर चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर जो दुराल गांव के पास एक वैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ऋषिकेश से चम्बा आ रही वैगनआर कार दुराल गांव में सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी जिसमें सवार सबजीत सिंह पुत्र उत्तम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी जड़धार गाँव की मौके पर ही मौत हो गई। वही जयपाल सिंह पुत्र सुंदर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जड़धार गाँव और कुलबीर सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी आमसेरा खाड़ी उम्र 30 वर्ष दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय बोराड़ी भर्ती कराया गया जहां मृतक सबजीत सिंह का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा।