देहरादूनः फिक्की फ्लो उत्तराखंड एवं त्रिकोण सोसाइटी की ओर से आज राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला डोईवाला में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में मेडिसिन विभाग, स्त्रीरोग एवं प्रसूति रोग विभाग, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विभाग, योगा आचार्य, शल्य चिकित्सा, बाल रोग विशेषज्ञों ने लोगों की निःशुल्क जांच की। शिविर में 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,शिविर में आने वाले बच्चों और महिलाओं को बिटामिन, कृमिरोग दवाएं और गर्भवती महिलाओं को बिटामिन
श्रीमहंत इंदरेश अस्पताल की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई। संस्था की चेयरपर्सन नाजिया युसूफ इजुद्दीन, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. नेहा शर्मा ने बताया कि कैंप में सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। संस्था के कैंप में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कैंप में श्री महंत इंदरेश अस्पताल देहरादून, हिमालयन आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं हांस्पिटल, डोईवाला, स्पर्श गंगा, कृष्णा मेडिकल सेंटर समर्पण संस्था देहरादून, पाटिल दंत चिकित्सालय देहरादून, बीटामिन ऐन्जेल्स की ओर से भी सहयोग किया गया। इस मौके पर चेयरपर्सन नाजिया युसूफ इजुद्दीन, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. नेहा शर्मा, वैघ शिखा प्रकाश भी यहां पर मौजूद रहे।
next post