देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित 25वें रजत पुरूष वर्षायोग 2019 के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने मुनिश्री सौरभ सागर का आशीर्वाद प्राप्त कर जैन समाज द्वारा समाज हित के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने जैन समुदाय द्वारा स्थापित जैन धर्मशाला को भी समाज हित से जुड़ा कार्य बताया। उन्होंने कहा कि हमारे साधु संत समाज के पथ प्रदर्शक है।