उत्तराखण्ड

दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

चमोली।सोमवार दोपहर बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू में पहाड़ी से भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। हालांकि यहां लगातार मशीनों ने काम कर दो घंटे में हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया।कर्णप्रयाग से चमोली तक ऑलवेदर परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत लंगासू के पास ग्वाड़ गदेरे में पुल निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान पहाड़ी कटिंग की गई है। सोमवार दोपहर में खोदी गई पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे यहां सड़क दो घंटे बंद रही। मार्ग के दोनो ओर बदरीनाथ से आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा श्रीनगर, देहरादून, हरिद्वार, गोपेश्वर, जोशीमठ, कुमाऊं सहित लोकल स्थानों को आवागमन करने वाले मुसाफिर तथा वाहन फंसे रहे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गदेरे और मलबे को पार कर पैदल आवागमन किया। शाम चार बजे यहां मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग के एसडीम देवानंद शर्मा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

Related posts

एटीएम ठगी में ग्राहक को हुए नुकसान की बैंक करेगा भरपाई

News Admin

मोदी के हाथों में देश तो महाराज के हाथों उत्तराखंड सुरक्षित: नड्डा

Anup Dhoundiyal

धुमाकोट में बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment