हेल्थ

इन फंडों को अपनाकर जिंदगी को आसान और बेहतर बनाएं

तनाव दूर करने के इन फंडों को अपनाकर बनाएं जिंदगी को आसान और बेहतर

हमारी बहुत सी समस्याओं का कारण तनाव ही होता है। अगर आपने तनावमुक्त रहना सीख लिया तो समझ लीजिए कि जिंदगी को सही तरह से जीने का सलीका आपने सीख आ गया है।

घर और ऑफिस की छोटी-बड़ी परेशानियों को हल करने के बजाय उसके बारे में लगातार सोचते रहना तनाव को बुलावा देना है। जो मानसिक रूप से ही नहीं शारीरिक तौर पर भी आपको खोखला करते जाती है। तो इसमें उलझने से बेहतर होगा इसका निदान ढूंढना। बहुत छोटी-छोटी चीज़ें हैं जिन्हें आदतों में शुमार कर आप टेंशन फ्री लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

नाश्ता जरूरी है

अगर आपका यह मानना है कि नाश्ते का और तनाव का क्या संबंध तो आप गलत सोचती हैं। हाल ही में हुए शोधअध्ययनों से पता चला है कि जो लोग सुबह नाश्ता नहीं करते हैंउनके तनावग्रस्त होने की संभावना अधिक रहती है। हालांकि इस संदर्भ में वैज्ञानिकों का कहना है कि नाश्ते में पौष्टिक चीजें लेना बहुत जरूरी है। कारणअगर आप नाश्ते में केवल जंक फूड का सेवन करती हैं तो आपके तनावग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है।

ब्रेक अवश्य लें

अगर आप कामकाजी हैं तो लंच के दौरान आपको अपनी सीट से हटकर थोड़ा सा वक्त अलग बिताना चाहिए। इससे दिमाग को थोड़ी राहत मिलती है साथ ही शरीर को भी। अगर आप कंप्यूटर पर काम करती हैं तो हर दोतीन घंटे के अंतराल पर पांच मिनट का ब्रेक अवश्य लेना चाहिए। इससे न केवल आंखों को आराम मिलता हैबल्कि दिमाग को भी सुकून मिलता है। आप चाहें तो ब्रेक के दौरान अपनी आंखों को कुछ देर के लिए बंद करके भी रख सकती हैं।

हंसी में है बहुत ताकत

शोधअध्ययन से पता चला है कि हंसने से तनावमुक्त रहने में बहुत मदद मिलती है। शायद यही कारण है कि आजकल जगहजगह क्लब आदि खुलते जा रहे हैंजहां लोगों को तरहतरह से हंसना सिखाया जाता है। इसलिए जब भी मौका मिले दिल खोलकर हंसना न भूलें। इसके लिए कॉमेडी सीरियल व फिल्में देख सकती हैंचुटकुले पढ़ सकती हैं।

गीतसंगीत सुनना

गीतसंगीत के जरिए तनाव को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। इसलिए सुबह और शाम के वक्त जब भी मौका मिले गीतसंगीत का आनंद जरूर उठाएं। आप चाहें तो इस दौरान खुद भी कुछ गुनगुना सकती हैं। शोधों से पता चला है कि गाना गाने से न केवल शरीर मेंबल्कि मस्तिष्क में भी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है। इससे तनावमुक्त रहने में मदद मिलती है।

टेंशन किसी भी तरह की हो इन ऑप्शन को आजमा कर उसे कुछ हद तक कम किया जा सकता है। छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करने की आदत डालें न कि उससे परेशान हों।

Related posts

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़ा, जांच को कमेटी गठित

News Admin

आपदा प्रभावित क्षेत्र में नहीं जा रहे डॉक्टर

News Admin

कई सारे न्यूट्रिशन्स से भरपूर अमरूद को खाने के एक नहीं अनेक फायदे हैं जानेंगे इसके बारे में..

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment