लैन्सडौन (UKReview संवाददाता)। पर्यटन नगरी लैंसडौन की हदृयी स्थली गांधी चौक की सडक गडढो में तब्दील हो चुकी है ।सडक पर कई गड्ढे पडे हुये है ,इन गड्ढो के कारण हादसे होने का खतरा बना हुआ है बारिश होने के बाद हालात और खराब हो जाते है बरसात का पानी गड्ढो में भर जाने से तालाब जैसी स्थिति बन जाती है । जिससे लोगो को आवागमन में परेशानिया उठानी पडती है गडढो में पानी भर जाने से पता नही चल पाता कि गड्ढे कितने गहरे है जिसके चलते आये दिन कोई न कोई आने जाने वाला चोटिल हो जाता है। सडक पर पडे इन गड्ढो से वाहनों को तो नुकसान तो पहुचता है वही बुजुर्ग व महिलाओ को आवाजाही में दिकक्तो का सामना करना पड रहा है । वही छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी भूपति रोहित कहते है कि सडक पर पडे गड्ढो का मामला छावनी परिषद के संज्ञान में है और गांधी चौक मे शीघ्र ही सुधार का कार्य शुरू किया जायेगा।