उत्तराखण्ड

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 75वीं जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी

(UK Review)देहरादून। कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 75वीं जयंती को पूरे देश में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी परिपेक्ष में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि बैठक में सभी वक्तागणों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 75वीं जयंती सप्ताह में 14 अगस्त, 2019 से 20 अगस्त, 2019 तक राज्यभर में आयेाजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर अपने-अपने विचार रखे।बैठक में तय किया गया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन करेगी जिसमें 14 अगस्त, 2019 को ब्लाक स्तर पर देश के विकास में राजीव जी के योगदान पर सम्मेलनों के माध्यम से चर्चा, चिकित्सालयों में फल वितरण एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। दिनंाक 15 अगस्त, 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण एवं प्रभात फेरी कार्यक्रम। 16 अगस्त, 2019 को जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयेाजन किया जायेगा जिसके तहत देश के विकास में राजीव जी के योगदान पर निबन्ध प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, चिकित्सालयों में फल वितरण एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयेाजन कर राष्ट्रीय एकता मार्च निकाला जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित प्रदेश के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।

Related posts

मुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना की समीक्षा बैठक ली

Anup Dhoundiyal

वंदे भारत ट्रेन अब बुधवार को भी होगी संचालित

Anup Dhoundiyal

तोताघाटी के पास सड़क पर पलटा पिकअप, 13 लोग घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment