उत्तराखण्ड

मानसून मैराथन में दौड़े हर वर्ग के लोग, विपिन व रिमा ने मारी बाजी

पौड़ी (UK Review) पर्यटन नगरी पौड़ी में रविवार को जिला प्रशाशन व रन टू लिव के तत्वावधान में मानसून मैराथन का आयोजन किया गया।रविवार सुबह कंडोलिया मैदान से दौड़ को जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। शहर में पहली बार आयोजित मेराथन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। मैराथन कंडोलिया से कासखेत मोटर मार्ग पर आयोजित हुए, जबकि समापन रामलीला मैदान में हुआ।मैराथन में हिस्सा लेने के लिए धावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला।  मैराथन के तहत पुरुष वर्ग के 21 किलोमीटर में विपिन कुमार और महिला वर्ग के 10 किलोमीटर में रीमा पटेल ने बाजी मारी। पौड़ी को पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने ऐतिहासिक पहल शुरू करते हुए मानसून मैराथन का आयोजन किया। मैराथन में जहां एक ओर विदेशी धावकों ने हिस्सा लिया तो वहीं देश और दुनिया में अपने राज्य को सुशोभित करने वाले माउंट एवरेस्ट विजेता शीतल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल के साथ ही कई खिलाड़ी उत्साहवर्धन के लिए पौड़ी पहुंचे थे।  विजेता धावकों को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्चशिक्षा डा.धन सिंह रावत, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पौड़ी में साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावापौड़ी मैराथन के शुभारंभ के लिए पौड़ी पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पौड़ी को साहसिक खेलों में बढ़ावा देने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है। कहा कि सरकार पौड़ी को पर्यटन और साहसिक खेलों में अलग पहचान दिलाने को लेकर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने डीएम पौड़ी डीएस गर्ब्याल के कार्यों की सराहना की। उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी में साहसिक खेलों के लिए कई स्थान उपलब्ध है। सरकार पौड़ी में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है।

Related posts

उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर, भारी पड़ सकते हैं अगले दो दिन

News Admin

राज्यपाल ने राजभवन में राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक ली

Anup Dhoundiyal

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुई जैविक उत्पाद परिषद की 25वीं परिषदीय बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment