उत्तराखण्ड

गढ़वाल राइफल के लैंसडाउन सेंटर से लापता हुआ रिक्रूट जवान

लैंसडाउन।(UK Review )लैंसडाउन के टेनिंग बटालियान गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर से अचानक एक रिक्रूट जवान लापता हो गया सेना ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दी है।सेना का ये रिक्रूट जवान लैंसडाउन के ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर में तैनात था, अब वो लापता है। पुलिस तो जवान की तलाश में जुटी ही है, जनता से भी मदद की गुहार लगाई गई है।  जवान का नाम सुनील कुमार है, वो उत्तरकाशी के डुंडा का रहने वाला है। रिक्रूट सुनील कुमार कल से लापता है। उसका कोई पता नहीं चल रहा। सेना के अधिकारियों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन जब हर तरफ से निराशा हाथ लगी ।सेना के अधिकारियों ने रिक्रूट की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दर्ज कराई है। जवान 12 अगस्त से लापता है। सेना की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जवान 12 अगस्त को बिना बताए  कहीं चला गया था। वो कहां गया, इस बारे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। सेना के अधिकारी उसके लौट आने का इंतजार करते रहे, पर वो लौटा नहीं। रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी और ना ही अपने जाने की कोई सूचना किसी को दी थी। पुलिस ने रिक्रूट की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Related posts

राहुल गांधी का चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा स्थगितः देवेन्द्र यादव

Anup Dhoundiyal

केदार धाम के दर्शन करने के पश्चात हरिद्वार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मनीष सिसौदिया

Anup Dhoundiyal

क्रिकेटर आकाश मधवाल ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment