उत्तराखण्ड

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया विकास महोत्सव

(UK Review)ऊखीमठ। शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर देवरियाताल में एक दिवसीय विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूली छात्रों,महिला मंगलदलों,नवयुवक मंगल दलों व उषा ग्रुप के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सारी गांव से तीन किमी पैदल चढ़ने के बाद देवरियाताल में पांच हजार लोगों ने मेले का आनन्द लिया। देवरियाताल में विगत कई वर्षों से मेले का आयोजन किया जाता है जिसे अब विकास महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। मेले में ऊखीमठ,सारी व मनसुना के ग्रामीणों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकियां भी निकाली गयी। मेले में उषा ग्रुप द्वारा स्व शिव प्रसाद कैशिव लिखित “भीम घटोत्कच मिलन” पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 लोगों को भी सम्मानित किया गया। मेला समिति द्वारा देवरियाताल को सेंचुरी क्षेत्र से पृथक करने,ऊखीमठ पिंगलपानी योजना का पुर्नगठन, मध्यमहेश्वर व देवरियाताल मेले को राज्य स्तरीय घोषित करने,देवरियाताल दुगलबिट्ठा चोपता को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर सांसद तीरथ सिंह रावत को मांग पत्र सौंपा। मुख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देवरियाताल को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक मेले के तौर पर देवरियाताल मेले को विकसित किया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि भविष्य में इस मेले को और भव्य रूप देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष अशोक खत्री,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चमोली गजेंद्र रावत ,नगर अध्यक्ष विजय राणा,तहसीलदार जेआर बधाणी,अनूप सेमवाल,मीना पुंडीर,शशि सेमवाल,गजपाल रावत,विजेंद्र नेगी,अर्जुन रावत,दीपक नेगी,मुकेश नेगी,नवीन शैव,चंद्रमोहन उखियाल,आशीष गैरोला,मनोज नेगी आदि थे।

Related posts

युवा आंदोलन राजनीतिक षड़îंत्र, बहकावे में न आकर धैर्य रखं युवाः भट्ट

Anup Dhoundiyal

स्वतंत्रता दिवस 2018: सीएम बोले, उत्तराखंड है वीरों की भूमि; शहादत यहां की परंपरा

News Admin

महिला का शव गंगनहर से बरामद, इस मामले में दरोगा सहित दो जा चुके जेल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment