उत्तराखण्ड

‘हवाई जहाज’ में बैठकर लीजिए ‘खाने का मजा’,देहरादून में खुला उत्तराखंड का पहला एयरोप्लेन रेस्टोरेंट

देहरादून (UK Review) देहरादून के लोगों को अब हवाई जहाज में बैठकर खाने का आनंद मिलेगा। देहरादून-हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास करीब छह बीघा जमीन में नया रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है। इस रेस्टोरेंट की खासियत है, इसका डिजाइन। यह एक हवाई जहाज है, जिसको मॉडिफाई कर रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है।बता दें रेस्तरां का उद्घाटन दून महापौर सुनिल उनियाल गामा करेंगे और शाम से प्रदेशवासियों के लिए रेस्तरां ओपन कर दिया जाएगा। रेस्तरां में एंट्री फीस 250 रुपये है जो ग्राहक के बिल में जोड़ दी जाएगी। नए थीम पर खोले जा रहा रेस्टोरेंट एसके रस्तोगी, विषद शर्मा और रीमा पार्टनरशिप में बना रहे हैं। विषद शर्मा  ने बताया कि स्वीटजरलैंड में इस तरह के रेस्टारेंट हैं। भारत में लुधियाना और दिल्ली में भी एयरप्लेन रेस्टोरेंट हैं। कुछ अलग करने का विचार था। इसलिए देहरादून में एयरप्लेन रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनायी। कहा कि बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो हवाई जहाज में नहीं बैठ पाते वो यहां आकर भोजन करने के साथ ही हवाई जहाज में बैठने का आनंद उठा सकेंगे। यह उत्तराखंड का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है। यह मल्टीकूजिन रेस्टोरेंट है और यहां 72 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। यह एसी रेस्टोरेंट होगा। इसके साथ ही जहाज के विंग के ऊपर स्पेशल सीट होगी। यहां टेबल लगायी जाएंगी, लेकिन यहां बैठकर भोजन का लुत्फ उठाने के लिए पहले से बुकिंग करनी होगी। यह एरिया पूरी तरह कवर रहेगा। इस रेस्टोरेंट में लोगों को हवाई जहाज की तरह ही माहौल मिलेगा। यहां मैनेजर एरोप्लेन के कैप्टन की ड्रेस में होंगे। वहीं एयर होस्टेस की ड्रेस में वेटर सर्विस करेंगे। इसके साथ ही जहाज में शादी समारोह की योजना पर भी काम किया जा रहा है।  रेस्तरां पार्टनर विषद शर्मा  बताया कि जहाज के पार्ट लाने के बाद उसे खड़ा करना काफी मुश्किल था, इसलिए बेंगलुरु से आए पांच इंजीनियरों ने इसे छह पिल्लरों पर खड़ा किया। बता दें रेस्तरां में हवाई जहाज में लगाए जाने वाले एसी और फर्नीचर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द एक रेल रेस्तरां भी खोलेंगे। जिसमें रेल की बुग्गी में रेस्तरां बनाया जाता है।

Related posts

महावीर जैन मंदिर के नाम से जाना जाएगा रेलवे बाजार चैराहा

Anup Dhoundiyal

अब नरेंद्रनगर के अटाली गांव में भी पड़ने लगी दरारें

Anup Dhoundiyal

करोड़ों की ठगी में एक वर्ष से फरार शातिर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment