उत्तराखण्ड

मालन नदी में मिला हाथी का बेशकीमती दांत, अधिकारियों ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

कोटद्वार(UK Review) वन विभाग ने मालन नदी से बेशकीमती एक हाथी दांत को बरामद किया है। विभागीय अधिकारियों ने दांत को कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। कोटद्वार रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने बताया कि शनिवार को वन कर्मी मालन नदी की दैनिक गश्त पर थे। नदी में दिन के समय कुछ खच्चर वालों ने पत्थर के अंदर घुसे सफेद रंग का दांत देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी।वे वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की मदद से पत्थर के अंदर से 84 सेंटीमीटर लंबा हाथी दांत निकाला। उन्होंने बताया कि हो सकता है जंगल से बहकर हाथी दांत आया है, लेकिन जंगल में हाथी दांत कहां से आया और वह पत्थर के अंदर कैसे घुसा, यह खोज का विषय है। फिलहाल दांत को डीएफओ कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। दांत के नदी में पाए जाने से लेकर जंगल तक की जांच की जाएगी।

Related posts

जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनीं जनशिकायतें, 86 शिकायतें हुई दर्ज

Anup Dhoundiyal

अनशनरत कांग्रेस नेताओं पर पुलिस बर्बरता के विरोध में अध्यक्ष करन माहरा ने थाने में दिया धरना

Anup Dhoundiyal

विधानसभा सत्र को गैरसैंण में न कराए जाने के पक्ष वाले विधायकों के नाम आए सामने

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment