उत्तराखण्ड

मालन नदी में मिला हाथी का बेशकीमती दांत, अधिकारियों ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

कोटद्वार(UK Review) वन विभाग ने मालन नदी से बेशकीमती एक हाथी दांत को बरामद किया है। विभागीय अधिकारियों ने दांत को कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। कोटद्वार रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने बताया कि शनिवार को वन कर्मी मालन नदी की दैनिक गश्त पर थे। नदी में दिन के समय कुछ खच्चर वालों ने पत्थर के अंदर घुसे सफेद रंग का दांत देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी।वे वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की मदद से पत्थर के अंदर से 84 सेंटीमीटर लंबा हाथी दांत निकाला। उन्होंने बताया कि हो सकता है जंगल से बहकर हाथी दांत आया है, लेकिन जंगल में हाथी दांत कहां से आया और वह पत्थर के अंदर कैसे घुसा, यह खोज का विषय है। फिलहाल दांत को डीएफओ कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। दांत के नदी में पाए जाने से लेकर जंगल तक की जांच की जाएगी।

Related posts

80 लाख की स्मैक के साथ एसटीएफ ने बरेली का नशा तस्कर किया गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

एएनएम एवं नर्सिंग स्टॉफ के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

जेल में होगी नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment