उत्तराखण्ड

एमपीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के प्रिंस का कब्ज़ा

मसूरी, म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रिंस अध्यक्ष और जौनपुर छात्र संगठन के अनिल सचिव चुने गए। इसके अलावा राखी रांगड़ उपाध्यक्ष, पूजा नेगी सहसचिव, मेघना सिंह कोषाध्यक्ष तथा अमित पंवार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निर्वाचित हुए।

अध्यक्ष पद पर विजयी प्रिंस (400 मत) ने अपने प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के सुमित भंडारी (397 मत) को कांटे की टक्कर में मात्र तीन मतों से पराजित किया। सचिव पद पर अनिल (555) ने विरोधी दीपेंद्र (246) को, सहसचिव पद पर एबीवीपी की पूजा नेगी (542) ने एनएसयूआई के सूरज कुमार (252) को, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की राखी रांगड़ (460) ने एनएसयूआई के प्रदीप सिंह (333) को तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के अमित पंवार (383) ने देव प्रकाश (298) को पराजित किया। चुनाव अधिकारी डा. सुनील पंवार ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए 73 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। कुल 971 मतदाताओं में से 814 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हारजीत का अंतर कम होने पर अध्यक्ष पद पर पुर्नमतगणना की गई

Related posts

अब दून के प्रमुख चौराहों पर जुलूस और शोभायात्रा की नो एंट्री

News Admin

छात्रा पर आग लगाने की घटना पर उबाल, आरोपित को फांसी की सजा की मांग

News Admin

सीएम ने राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment