खेल

कुछ खिलाड़ियों ने आतंकी हमले के आधार पर पाकिस्तान जाने से इनकार किया

दुनियाभर में अपनी करतूतों की वजह से बदनाम पाकिस्तान के एक और झूठ की पोल अब श्रीलंका ने भी खोल दी है। श्रीलंका के एक मंत्री ने पाकिस्तान को झूठा करार देते हुए कहा है कि भारत के दबाव में आकर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों ने खुद पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना किया है।

दरअसल, पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि भारत के दवाब में आकर श्रीलंकाई टीम के दस खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना कर दिया था। पाकिस्तानी मंत्री के इसी बयान पर पलटवार करते हुए श्रीलंका के मंत्री हरिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने इस दावे को झूठा बताया है।

श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा है कि 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने के लिए 2009 के आतंकी हमले के आधार पर मना किया है। गौरतलब है कि साल 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ी बुरी तरह घायल हुए थे और कुछ अन्य लोगों की जान भी गई थी।

श्रीलंकाई खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने मंगलवार की रात किए गए ट्वीट में लिखा है, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत से प्रभावित होकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से मना किया है। कुछ खिलाड़ियों पूरी तरह 2009 के आतंकी हमले के आधार पर पाकिस्तान जाने से इनकार किया है। उनके फैसला का सम्मान करते हुए हमने उन खिलाड़ियों को चुना है, जो पाकिस्तान जाना चाहते हैं। हमारे पास काफी मजबूत टीम है, जो पाकिस्तान को पाकिस्तान में हरा सकती है।”

फवाद हुसैन चौधरी ने ट्विटर पर लिखा था, “जानकार कॉमेन्ट्रेटर्स ने मुझे बताया कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को धमकाया है कि अगर वो पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना नहीं करते हैं तो उनको आईपीएल में से बाहर कर दिया जाएगा। यह बहुत ही गंदी चाल है।” इसी का जवाब श्रीलंका के खेल मंत्री ने दिया है।

जिन 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है उनमें वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा के अलावा निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, एंजलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल का नाम शामिल है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए कुसल मेंडिस भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज होनी है। पाकिस्तान के दौरे पर श्रीलंका को कराची में 27 सितंबर को पहला वनडे,  29 सितंबर को दूसरा वनडे और 3 अक्टूबर को तीसरा वनडे खेला है। वहीं, लाहौर में 5 अक्टूबर को पहला टी20, 7 अक्टूबर को दूसरा टी20 और 9 अक्टूबर को तीसरा टी 20 मैच खेलना है। इसके बाद दिसंबर में दोनों देशों के बीच आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत टेस्ट सीरीज में होनी है।

Related posts

India vs Pakistan ICC World Cup 2019 पाकिस्तान पर सातवीं जीत को बेताब विराट की सेना

News Admin

विराट कोहली ने 10 टेस्ट पारियां खेली लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ पाए

Anup Dhoundiyal

इन तीन वजहों से भारत को मिली इस विश्व कप में पहली हार

News Admin

Leave a Comment