उत्तराखण्ड

चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में ग्रामीण

गोपेश्वर, (UK Review)। आपदा के बाद अब चमोली के लोग भूकंप की दहशत में हैं। रात्रि को यहां भुकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। बरासत से ही चमोली जिले के लोग भूस्खलन और आपदा से बेहाल हैं। इस बार बारिश ने रोद्र रूप धारण किया और जिले में कई स्थानों पर कहर बरपा। वहीं, संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हो गए हैं। बारिश कम हुई तो अब लोग भूकंफ से फिर दहशत में आ गए। गत आधी रात के बाद करीब दो बजकर 22 मिनट पर चमोली जिले के लोगों ने भूकंफ के झटके महसूस किए। लोग नींद से जाग उठे को घर से बाहर सुरक्षित स्थान की तरफ दौड़ लगा दी। रात को आए इस भूकंप की तीवत्रा 3.6 आंकी गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र चमोली था। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

Related posts

टिहरी में सूमो वाहन खाई में गिरा, पति-पत्नी सहित तीन की मौत

News Admin

राष्ट्रीय सफाई आयोग की उपाध्यक्ष ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

Anup Dhoundiyal

प्रकृति ने यहां बख्शी हैं बेपनाह खूबसूरती

News Admin

Leave a Comment