मनोरंजन

आईफा 2019 अवॉर्ड सेरेमनी मैं इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह को और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला है

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। इस बार आलिया भट्ट ने बाजी मार ली है। दरअसल, उनकी फिल्म राजी को बेस्ट फिल्म और उन्हें बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया है। इस बार 16 से 18 सितंबर तक मुंबई में इवेंट आयोजित हुआ और बुधवार को अवॉर्ड सेरेमनी की गई। जानते हैं इस दौरान किस फिल्म या कलाकार को कौनसा अवॉर्ड मिला….

IIFA Awards 2019 Winners Full List:

Best film- राज़ी

Best Actor, Female- आलिया भट्ट (राज़ी)

Best Actor, Male- रणवीर सिंह (पद्मावत)

Best Director- श्रीराम राघवन (अंधाधुन)

Best Supporting Actor, Female- अदिति राव हैदरी (पद्मावत)

Best Supporting Actor, Male- विक्की कौशल (संजू)

Music Direction- यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा और टीम

Playback Singer (Male)- अरिजीत सिंह (ए वतन)

Playback Singer (Female)- हर्षदीप कौर (दिलबरो)

Best Story- अंधाधुन

Best Debut, Female- सारा अली खान (केदारनाथ)

Best Debut, Male- इशान खट्टर (धड़क)

Lifetime Achievement Award- जगदीप

Best Actress in the past 20 years- दीपिका पादुकोण

Best Actor in the past 20 years- रणबीर कपूर

Best film of the past 20 years- कहो ना प्यार है

बता दें कि जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब IIFA 2019 मुंबई में ही आयोजित किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी को अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां ने परफॉर्म किया।

Related posts

सुपरस्टार रजनीकांत को भाया गढ़वाली भोजन, कुक को दिया इनाम

News Admin

Box office पर Blockbuster हुई उरी, बाहुबली ने भी घुटने टेके

News Admin

करण की बेकरारी, कलंक की रिलीज़ डेट में बदलाव

News Admin

Leave a Comment