उत्तराखण्ड

जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत

देहरादून, (UK Review)।देहरादून जिले के लिए शुक्रवार का दिन बेहद मनहूस साबित हुआ। यहां जहरीली शराब मौत का कहर बनकर टूटी है।इस बार राजधानी देहरादून के एक गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ है। वहीं, इस मामले में शासन ने आयुक्त आबकारी सुशील कुमार से रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्द्धन ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।राजधानी देहरादून के नेशविला रोड स्थित पथरिया वीर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत और करीब सात लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोगों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने बाहरी तत्वों द्वारा इलाके में अवैध शराब सप्लाई किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद स्थानीय विधायक गणेश जोशी समेत जिला प्रशासन तथा पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया सुबह के तीन बजे के करीब कुछ बाहरी तत्व आकर इलाके में शराब की सप्लाई करते हैं। जिस कुछ स्थानीय युवक मोहल्लों में डिलीवर करते हैं।

Related posts

आयरलैंड-अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा दूसरा वन-डे मैच, स्कोर बोर्ड पर डालिए नजर

News Admin

निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील जिम्मेदारी, इसे गंभीरता से लेंः डीएम

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री ने दून में किया ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment