national हरियाणा

ऑटो को कैंटर ने कुचला, 10 की मौत, एक की हालत गंभीर

हरियाणा के हिसार से सेना की भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो को टैंकर ने कुचल दिया, हादसे में ऑटो चालक सहित 10 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, जिले के विभिन्न गांवों के युवक एक कोचिंग अकादमी में पढ़ते थे। इसमें कई युवकों हिसार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गए थे। सोमवार को जो युवक शारीरिक दक्षता में सफल रहे उनका मंगलवार को मेडिकल होना था। देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार ऑटो चालक तेज लाइट के चलते सामने से आ रहे टैंकर को ठीक से देख नहीं पाया। हादसे में ऑटो सवार सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गए। इन्हें निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Related posts

इस समय यासीन मलिक नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

News Admin

एयरटेल ने ग्राहकों के लिए डिजिटल कुंभ का अनुभव पेश किया

News Admin

PoK में पाकिस्तान के खिलाफ आज़ादी को लेकर प्रर्दशन, 22 लोग गिरफ्तार

News Admin

Leave a Comment