उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

सुबोध उनियाल ने किया कृषि उत्पादन मंडी निरंजनपुर का औचक निरीक्षण

uttraakhandreview

प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून स्थित कृषि उत्पादन मंडी निरंजनपुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने सड़क पर सामान फैलाने वाले व्यापारियों पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन व्यापारियों द्वारा सामान सड़क पर रखा गया है उनसे अतिरिक्त किराया वसूला जाए साथ ही दोषित व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो ऐसे व्यापारियों की दुकान के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात प्रभावित हो रहा है मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मंडी में फैले कचरे को साफ करने हेतु भी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी भूमिकाओं को सही से निभाए और अधिकारियों को हिदायत दी गई यदि दोबारा औचक निरीक्षण के दौरान मंडी में गंदगी पाई गई इसके लिए संबंधित अधिकारी पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया इस प्रकार के कठोर निर्णय के पीछे उनका सिर्फ यह देश है कि मंडी को सच्चे रखा जाए और यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उन्होंने निरीक्षण के दौरान आई जनता से अपील भी की की मंडी को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें

Related posts

कलिंगा इंस्टिट्यूट की नई पहल,लॉ के क्षेत्र में वरिष्ठ वकील देंगे टीचर्स को ट्रेनिंग, हाईकोर्ट के जज भी सिखाएंगे बारीकियां

Anup Dhoundiyal

ढाई लाख गांवों में 31 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छ भारत अभियान 

Anup Dhoundiyal

किसान आन्दोलन के समर्थन में और बजट के विरोध माकपा ने किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment