उत्तराखण्ड

ग्राम पंचायत सदस्यों के 25 हजार से ज्यादा पद रहेंगे खाली

देहरादून(UK Review) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों में नामांकन के बाद जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, उससे साफ हो गया हैं कि पंचायत चुनाव के बाद भी राज्य निर्वाचन आयोग को मेहनत करनी होगी। ग्राम पंचायतों में सदस्यों के 24 हजार से अधिक पद खली रहेंगे। वहीं, प्रधान पद, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने की प्रदेश के 12 जिलों में होड़ है।ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 55574 पदों के सापेक्ष 30752 उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें भी 27 सितंबर तक चलने वाली जांच प्रक्रिया में कई नामांकन पत्र निरस्त भी हो सकते हैं। पंचायतीराज एक्ट में शैक्षिक योग्यता की शर्त के कारण इन पदों के लिए नामांकन नहीं हो पाए। इन पदों पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं और अन्य के लिए आठवीं पास रखी गई है। इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में आरक्षण के मुताबिक उम्मीदवार नहीं मिल पाए। ये बात भी सामने आ रही कि कई ग्राम पंचायतों में तो कोरम तक पूरा नहीं हो पाएगा। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों पर बड़ी संख्या में नामांकन हुए हैं। ग्राम प्रधान के 7485 पदों के लिए 24842, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2984 पदों पर 11886 और जिला पंचायत सदस्य के 356 पदों के लिए 2241 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। उधर,नामांकन पत्रों की जांच भी शुरू हो गई है, जो 27 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद ही सभी पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की सही तस्वीर सामने आएगी।

Related posts

बाजार से घर लौट रही मां-बेटी की बस से कुचलकर मौत

News Admin

नारी सुरक्षा की भावना का माहौल अपने घर से करें प्रारम्भ: डा0 गार्गी मिश्रा

News Admin

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री की चेतावनी, कार्य प्रणाली में सुधारात्मक रवैया न अपनाया तो होगी कार्यवाही

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment