दिल्ली

दिलशाद गार्डन में शुरू हुआ रामलीला का भव्य मंचन

रिपोर्ट –  हरीश नौंगाई

दिल्ली– लीला के प्रथम दिन मंचन की गई लीला में श्रवण का का मंचन बहुत अधिक भावुक रहा। इसके बाद रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाथ की भूमिका में भगवान विष्णु जी से  वरदान मांगते हुए स्टेज पर  कलाकारों ने पंडाल में आई  जनता को अपने मंचन से  खुश कर दिया। मंचन की गई लीला में भगवान शिवजी द्वारा रावण को दंड देना एवं उनके बाद राक्षसों द्वारा ऋषि,  मुनियों को परेशान करना एक सुंदर कला का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा अत्यंत सराहनीय रहा।

गढ़वाल भ्रात मंडल द्वारा संचालित रामलीला में सभी प्रकार की व्यवस्था उचित रूप से की गई है खास कर सफाई से लेकर सिक्योरिटी तक सारे इंतजाम पुख्ता अवस्था में हैं पूरा मैदान ही सी सी टीवी से लैस है और साथ में दिल्ली पुलिस, दिल्ली होमगार्ड एंव मंडल के 25 से 30 कार्यकर्ता इस व्यवस्था में सक्रिय हैं।

Related posts

ईपीएफओ में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

News Admin

The Accidental Prime Minister: मनमोहन अकेले नहीं जानिए कैसे जागी इन नेताओं की भी किस्मत

News Admin

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने की ये है 3 बड़ी वजह

News Admin

Leave a Comment