मनोरंजन

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को देखने के पांच बड़े कारण

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित थेl इस फिल्म को देखने के पांच बड़े कारण इस प्रकार हैl

ऋतिक रोशन का क्लास और स्टाइल  

फिल्म वॉर में सबसे स्टायलिश एक्टर ऋतिक रोशन हैl पूरी फिल्म में उनपर से नजर नहीं हटतीl ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में जिस प्रकार अपने आपको कैरी किया हैl आपको ऋतिक रोशन की फिल्म धूम 2 की याद दिलाएगाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने धूम 2 से भी अच्छा काम किया हैंl

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के दमदार सीन

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में जान डाल दी हैंl दोनों ने इस फिल्म पर जमकर पसीना बहाया हैl फिल्म में ऋतिक और टाइगर का डांस हो या हाई ओक्टेन एक्शन सीन होंl सभी पर दर्शकों की नजर अंत तक बनी रही और उन्हें दर्शकों ने खूब एन्जॉय कियाl

वाणी कपूर की शॉर्ट लेकिन ग्लैमरस मौजूदगी

फिल्म में वाणी कपूर ने छोटी लेकिन ग्लैमरस भूमिका निभाई हैंl इस फिल्म में ग्लैमर वाणी कपूर लाती हैl ऋतिक और वाणी का डांस सांग भी लोगों को बहुत पसंद आया हैंl एक गाने के लिए वाणी कपूर ने जिस प्रकार मेहनत की हैl वह पर्दे पर नजर आती हैंl

फिल्म के एक्शन सीन

फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस बात की पूरी कोशिश की है कि फिल्म के एक्शन सीन सभी को रियल और स्टायलिश लगेl इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर मंगाए थेl जिन्होंने फिल्म को हॉलीवुड के लेवल का लुक देने में कड़ी मेहनत की हैंl फिल्म के एक्शन सीन खासकर ऋतिक रोशन के हेलिकॉप्टर वाला सीन हों या टाइगर और ऋतिक के कार और बाइक चेसिंग के सीन हों सभी एक्शन सीन फिल्म के जान बनते नजर आते हैंl

फिल्म का लुक और बैकग्राउंड म्यूजिक

फिल्म वॉर का लुक और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी क्लासी और विदेशी रखा गया हैl फिल्म को कई खूबसूरत देशों में शूट किया गया हैंl इसके चलते फिल्म के सीन और अच्छे लगते हैl

कुल मिलाकर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगीl

Related posts

दून की फैक्ट्री में अभिनेता शाहिद कपूर ने बेचे ब्रेड और बिस्कुट

News Admin

पहले दिन शाह रुख़ की Zero नहीं बनी Box Office की हीरो, जानिए कितनी हुई कमाई

News Admin

अभिनेता अक्षय कुमार ने वीरों के बलिदान को किया वंदन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment