उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

त्रिहिमाम -त्राहिमाम -बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, बरसाती पानी के भरोसे कट रही जिंदगी

रिपोर्ट -इन्द्र्जीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल डबल इंजन की सरकार पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के तमाम दावे करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है आपको सुनकर ताज्जुब होगा की पौड़ी गढ़वाल के एक गांव में सिर्फ बरसातों में ही पानी आता है यह सुनकर कुछ अजीब सा लगता है लेकिन यह एक सच्चाई है इस सच्चाई से उत्तराखंड रिव्यु आपको रूबरू करवाएगा
पौड़ी गढ़वाल के ढकसुन गांव में पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है उनका कहना है कि कि बरसात के पानी को इकट्ठा कर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं लेकिन बरसात ना होने पर उन्हें पीने के पानी के लिए गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है इतना ही नहीं स्वजल की योजना सिर्फ खानापूर्ति ही रह गई है सरकार द्वारा स्वजल की योजना उनके गांव के लिए कई साल पहले लाई गई थी लेकिन पाइपलाइन की मरम्मत न होने के कारण गांव में पिछले 2 सालों से पानी की एक बूंद तक नहीं आई गर्मियों के दिनों में ग्राम वासियों को पानी ना आने के कारण बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है पौड़ी जिले के कई गांव आज भी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं पानी की यह समस्या इसी गांव में नहीं बल्कि धूल खेत व धूडा  गांव में भी जस की तस बनी हुई है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव हो या कोई से भी चुनाव जो भी प्रतिनिधि इस समस्या का निवारण करेगा इस समस्या से निजात दिलाएगा गांव की जनता हमेशा उसी के साथ रहेगी अब देखना यह होगा कि पौड़ी गढ़वाल से कई मंत्री वह मुख्यमंत्री देने वाला पौड़ी गढ़वाल का क्षेत्र आखिर कब तक पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसता रहेगा

Related posts

सरोगेसी व एआरटी प्रकरणों का समयबद्ध हो निस्तारणः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

डा. धन सिंह रावत ने की यूपी के अधिकारियों से शिक्षा पर चर्चा

Anup Dhoundiyal

डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment