बागेश्वर :(UK Review) अमेरिकी सौन्दर्य प्रतियोगिता में बागेश्वर की प्रिशा ने अपना जलवा बिखेरा उन्हें मिस टीन यूएसए टॉप फाइव में स्थान बनाने के साथ ही बेस्ट टैलेंट अवॉर्ड एवं इंस्पिरेशन मिस टीन, भारत श्रेणी में उप विजेता और मोस्ट रॉयल टाइटल का खिताब से नवाजा गया है. उत्तराखंड के लिए ये गौरवशाली पल है क्योंकि उत्तराखंडी देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपना नाम और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इसमें सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि बेटियां भी आगे है.जी हां आपको बता दें कि इंडियन अमेरिकन कल्चरल एसोसिएशन (आईएसीए) अमेरिका की एक संस्था है. इस संस्था द्वारा एक सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. बागेश्वर मूल की प्रिशा ने प्रतियोगिता में मिस टीन यूएसए टॉप फाइव में स्थान बनाने के साथ ही बेस्ट टैलेंट अवॉर्ड एवं इंस्पिरेशन मिस टीन, भारत श्रेणी में उप विजेता और मोस्ट रॉयल टाइटल का खिताब जीता है.23 सालों से अमेरिका में ही रहता है प्रिशा का परिवारबता दें कि अमेरिका में जॉर्जिया स्टेट के अटलांटा शहर में रहने वाली प्रिशा का परिवार समय-समय पर बागेश्वर आता रहता है. उनके पिता पवन राठौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं माता पूजा राठौर शिक्षिका हैं. बागेश्वर मूल का यह परिवार पिछले 23 सालों से अमेरिका में ही रहता है. प्रिशा के नाना-नानी अब भी नैनीताल में ही रहते हैं
previous post